Ranchi: दुमका के कुसुमडीह स्थित होटल संचालक पर रंगदारी नही देने पर फायरिंग में शामिल पांच अपराधी मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी में टाउन थाना क्षेत्र के किशोर यादव उर्फ पुक्कु, उसका भाई मनीष यादव उर्फ बाबूल यादव, जामा थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी अनुप यादव, जरमुंडी थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी कौशल कुमार यादव और बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया निवासी राजकुमार यादव का नाम शामिल है. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो (JH041-1612) पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव स्थित होटल राधिका के संचालक से रंगदरी माँगने तथा रंगदारी नहीं देने पर जान मारने के नियत से गोली चलाने की घटना प्रकाश में आई थी. होटल संचालक के लिखित आवेदन पर आठ नामजद एवं करीब 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना (कांड संख्या-159/25) में मामला दर्ज किया गया. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल पांचो आरोपी को गिरफ्तार किया. इनमें दो नामजद तथा तीन अप्राथमिकी आरोपी शामिल है. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो बरामद किया गया है. अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लागातार छापामारी की जा रही है. किशोर यादव अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध पूर्व से एक मामला दर्ज है.
