Ranchi: चाईबासा में फुटबॉल मैदान बड़ाजामदा के पास डकैती में शामिल मास्टरमाइंड समेत पांच अपराधी को पुलिस हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी में चाईबासा जिले के बड़ाजामदा ओपी के बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान के नजदीक रहने वाला रामा शंकर गुप्ता, जमशेदपुर जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गांधी नगर रेलवे उच्च विद्यालय के पास रहने वाला मास्टरमाइंड संजीव मिश्रा, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के रघुवार नगर के रहने वाले दीपक महतो, सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के माझीटोला निवासी राज कुमार बैश्नों और सरायकेला थाना क्षेत्र के घाधी निवासी पिंटू कुमार बारीक का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 20000,  दो चार चक्का वाहन, एक पिस्टल, सात मोबाइल और एक चाईनीज सीढ़ी पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को बड़ाजामदा ओपी स्थित बड़ाजामदा निवासी अनिल चौरसिया के घर फुटबॉल मैदान बड़ाजामदा के पास से अज्ञात अपराधियों ने रात करीब 12 बजे पिस्टल का भय दिखाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में 2.5 लाख रुपया नगद, सोने का चैन और सोने का ब्रेसलेट ले डकैत गए. इस संदर्भ में बड़ाजामदा ओपी (कांड सं0-45/25) में मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन के लिए चाईबासा एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल पांचों अपराधी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से डकैती कर लुटे गए रुपये मे से 20000 नगद, रेकी करने एवं घटना में प्रयुक्त दो वाहन बेलोनो कार (JH 05CJ 3223), मारुती स्विफ्ट (JH05DN7776), पिस्टल, मोबाइल एवं चाईनीज सिढ़ी बरामद किया गया. आरोपी में शामिल संजीव मिश्रा इस डकैती घटना का मास्टरमाइंड हैं. संजीव मिश्रा ने गैंग बनाकर रेकी करवाया. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. संजीव मिश्रा का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके विरुद्ध जमशेदपुर के सीताराम डेरा, परसुडीह, जुगसलाई, चाकुलिया में आधा दर्जन मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed