Patna: चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए सरगना समेत पांच अपराधी को रोहतास और औरंगबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए चोर गिरोह के अपराधी पांच थाना क्षेत्र में 15 वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी में नासरीगंज थाना क्षेत्र के सरॉव निवासी ओम प्रकाश कुमार, पवनी निवासी बिट्टु कुमार, विकास कुमार, राजपुर थाना क्षेत्र के मोनु कुमार और डिहरी नगर थाना क्षेत्र के धर्मेन्द्र प्रसाद का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक चोरी का मोबाईल, चार एण्ड्रॉयड मोबाईल, स्कॉर्पियों (UP62BT0216), सोने का मंगल सूत्र, कानवाली, नथिया, अंगूठी, ढोलना, टॉप, माँग टीका, कर्णफुल, छोटा झुमका, चाँदी का पायल, पंजा, कमरधनी, बिंदिया, लड़ी वाला बिंदिया, बिछिया, कड़ा और बच्चा का बलिया समेत अन्य समान बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपी नासरीगंज में एक, बारूण में एक, काराकाट में 6, आयरकोठा में एक और संझौली थाना क्षेत्र में 6 चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

रोहतास और औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह का उद्भेदन

रविवार को घटना की जानकारी देते हुए रोहतास एसपी ने बताया कि 21 जून को नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा बाजार में स्थित एक ज्वेलर्स के दूकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने गहना जेवर की चोरी कर ली थी. काराकाट, संझौली एवं आयरकोठा थानाक्षेत्र में भी इसी प्रकार कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. चोरी के मामले के उद्भेदन के लिए बिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम को सूचना मिला कि सीमावर्ती जिला औरंगाबाद के बारूण थाना क्षेत्र के बहुती गाँव में भी इसी तरह से अज्ञात चोरों ने एक घर से गहना जेवर के साथ एक मोबाईल की भी चोरी कर ली गई थी. पुलिस टीम सभी घटनास्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई. तथा उन पर निगरानी रखी गई. निगरानी के क्रम में उनके गतिविधि का तकनिकी रूप से विश्लेषण के उपरांत संदिग्ध ओम प्रकाश कुमार को अभिरक्षा में लिया गया. एवं उनके घर की तलाशी मे औरंगाबाद के बारूण थानाक्षेत्र के बहुती गाँव से चोरी गई एक मोबाईल बरामद किया गया. गठित पुलिस टीम एवं औरंगाबाद की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से ओम प्रकाश कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ किया जिसमें ओम प्रकाश कुमार ने चोरी के गिरोह का खुलासा किया. पूछताछ में ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि चोरी के इस गिरोह का सरगना बिट्टु कुमार है. एवं इस गिरोह में इनके अलावा ग्राम-पवनी का ही विकास कुमार, राजपुर के मोनु कुमार तथा दो अन्य शामिल हैं. ओमप्रकाश कुमार के निशानदेही पर बिट्टु कुमार एवं विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया. बिट्टु कुमार, ओम प्रकाश एवं विकास कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ की गई. जिनके निशानदेही पर मोनु कुमार के घर में छापामारी की गई जहाँ से नासरीगज थानाक्षेत्र के इटिम्हा बाजार में स्थित ज्वेलर्स के दूकान से चोरी का समान बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी के पूछताछ के आधार पर डिहरी नगर थाना क्षेत्र के बाबूगंज में स्थित धर्मेन्द्र प्रसाद के ज्वेलर्स के दूकान में छापामारी कर बारूण थानाक्षेत्र के बहुती गाँव के एक घर से चोरी का ज्वेलरी बरामद किया गया तथा दूकान का मालिक धर्मेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इनका गिरोह काराकाट थानाक्षेत्र के ग्राम-बाद टोला (कंचनपुर), बुढ़वल, सुकहरा एवं गम्हरिया तथा संझौली थानाक्षेत्र के संझौली बाजार तथा आयरकोठा में घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गिरोह के सरगना ने खुलासा करते हुए बताया है कि इनके गिरोह के द्वारा चोरी किये गये गहना जेवर को ये लोग राजपुर के गहना व्यवसायी मोनु कुमार एवं डिहरी नगर थाना क्षेत्र के धर्मेन्द्र प्रसाद के दूकान में बेचते थे. गिरोह में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी गये सामानों की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है. पुलिस टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed