Patna: सारण के तिलकार गाँव में पुलिस मुठभेड़ जख्मी 1 लाख के इनामी समेत पांच अपराधी को पुलिस हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में एकमा थाना क्षेत्र के हाईस्कूल के पीछे रहने वाले 1 लाख के इनामी मुन्ना मियां, भरहोपुर निवासी रंजीत कु० सिंह, परसागढ़ निवासी सत्येन्द्र पटेल, मांझी थाना क्षेत्र के सभद्रा निवासी सचिन कुमार यादव और सभद्रा निवासी प्रिंस यादव का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 1देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 2 गोली, 2 खोखा, 4 मोबाइल और 2 बाइक पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एकमा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तिलकार गांव में परसा पूर्वी के पूर्व मुखिया अशोक राय के मुर्गी फॉर्म पर कुछ अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से एकट्ठा हुए है. सूचना एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर छापेमारी की. छापामारी के क्रम में पुलिस टीम को देखकर अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस टीम आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी. जिसमें 1 गोली कुख्यात अपराधकर्मी मुन्ना मियां एवं 1 गोली रंजीत सिंह के पैर में लगी और दोनों घायल हो गया. और मौके पर ही दोनों घायल सहित 5 अपराधकर्मी को पकड़ा गया. घायल अपराधियों को प्राथमिक उपचार करवाया जा रहा है. बता दे कि गिरफ्तार अपराधकर्मी मुन्ना मियां के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं एवं ये सारण जिले के 1 लाख रूपये के इनामी अपराधी भी है. सभी अपराधकर्मियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवायी जायेगी.
मुन्ना मियां और रंजित सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनो के विरुद्ध विभिन्न थाना में 15 मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *