Patna: मढ़ौरा में एटीएम लूटने की योजना बना रहे सगा भाई समेत पांच अपराधी को पुलिस हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में शामिल दो अपराधी अपहरण की घटना को अंजाम दिया था. जिसका खुलासा पुलिस ने कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी में प्रमोद कुमार महतो, उसका भाई सुरज कुमार, रंजन कुमार, शैलेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू और मिथलेश कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 1 देशी पिस्टल, 2 गोली, 1 बाईक, 1 टोटो, 4 मोबाइल, 1 चाकू और 1,72,500 रूपये नगद पुलिस ने बरामद किया है.

मामले की जानकारी देते हुए सारण एसएसपी ने बताया मढ़ौरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाबु के असोईया मैदान नेटुआ पट्टी के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं, जो किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले है. सूचना पर मढ़ौरा एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम मौके पर पहुँच कर छापामारी की. छापामारी के क्रम में पुलिस बल को देखकर भाग रहे पांचो आरोपी को खदेड़कर पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में देशी पिस्टल, गोली, चाकू, बाईक, टोटो एवं मोबाईल बरामद किया गया.

पुछताछ के क्रम में आरोपी ने पुलिस को बताया कि मढ़ौरा में किसी एटीएम को लूटने की योजना बनायी जा रही थी. साथ ही पूछताछ के दौरान अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला भी सामने आया. आरोपी ने बताया हम पांच के अलावे दो अन्य इस अपहरण कर फिरौती माँगने की घटना में संलिप्त है. 18 अक्टूबर को योजना बनाकर कॉपी, नोटबुक बनाने वाले मशीन इन्सटॉल करने वाले परविन्दर पासवान को मशीन इन्सटॉल करने के बहाने बुलाया गया और उसे अपहरण कर लिया गया. तथा अपहृत परिजन से 3 लाख फिरौती की मांग की गयी. परिजन फिरौती के रूप में 2 लाख रूपये दिया है. आरोपी के निशानदेही पर छापामारी कर अपहृत परविन्दर पासवान को बरामद कर मुक्त कराया गया. फिरौती की रकम 2 लाख में से 1,72,500 रूपये बरामद की गयी. अपहरण के संबंध मे वैशाली जिला के सहदेई थाना (कांड संख्या-383/25) में मामला दर्ज है. वही पकड़े गये आरोपी के संबंध में मढ़ौरा थाना (कांड सं०-704/25) में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में त्वरित अनुसंधान पूर्ण कर सभी आरोपी को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जायेगी. सुरज एवं शैलेन्द्र का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनो के विरुद्ध मढ़ौरा और छपरा रेल थाना में मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *