Ranchi: कॉलेज कैंपस में मारपीट और फायरिंग की घटना में अंजाम देने में शामिल पांच आऱोपी को हथियार गोली के साथ पलामू के हुसैनाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में रौशन कुमार सिंह, सत्यम कुमार सिंह, लड्डु कुमार सिंह उर्फ मनीष कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह और चिकु उर्फ विकाश कुमार सिंह का नाम शामिल है. सभी आरोपी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, दो गोली और बाईक (JH03 Q-6922) पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18-19 जनवरी को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कजरात नावाडीह में दो गुटों के बीच अवैध शराब कारोबार को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. इस सबंध दोनो पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर हुसैनाबाद थाना (कांड सं0-10/26 तथा 14/26) में मामला दर्ज किया गया. इसी प्रकार 20 जनवरी को डपला स्थित एके सिंह कॉलेज के कैंपस में छात्रों के बीच परीक्षा देने के समय आपसी विवाद को लेकर छात्र आयुष कुमार सिंह उर्फ सिट्ट ने अपने अन्य दोस्तों को कॉलैज कैंपस में बुलाकर छात्र सत्यम कुमार सिंह के साथ मारपीट किया. एवम हवाई फायरिंग की घटना किया गया था. जिसमे छात्र सत्यम कुमार जख्मी हो गया था. सत्यम के आवेदन के आधार पर हुसैनाबाद थाना (कांड सं0-15/26) में मामला दर्ज किया. प्रारभिक अनुसंधान के क्रम में उक्त दोनो घटना में हवाई फायरिंग करने की बात प्रकाश में आयी. हुसैनाबाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी टीम मानवीय सूचना, तकनीकी शाखा के सहयोग एवम गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए दोनो मामले में शामिल पांच आऱोपी को गिरफ्तार किया गया. सभी आऱोपी ने अपना अपना अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपराध करने की बात स्वीकार किया. दोनो ही घटना में संयुक्त रुप से शामिल आऱोपी रौशन कुमार सिंह के अपराध स्वीकारोति बयान के निशानदेही के आधार पर दोनो घटना में फायरिंग में प्रयोग किया गया देशी कट्टा तथा दो गोली, बाईक बरामद किया गया.
