Ranchi: पूर्व दुश्मनी के वजह से फर्जी गैंगरेप में फंसाने में शामिल एक महिला समेत पांच आरोपी को रांची के चान्हो थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में चान्हों थाना क्षेत्र के बलसोकरा निवासी साबिर खान, नसीम अहमद अंसारी, लापुर निवासी इम्तेयाज आलम, सिकिदरी थाना क्षेत्र के ओरमांझी कुटे निवासी नसीहा खातून और विक्की खान उर्फ अनीस अंसारी का नाम शामिल है. आरोपी के पास से दो आईफोन समेत 6 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चान्हों थाना (कांड सं०-181/25) में दर्ज मामले के अनुसंधान के क्रम में नामजद आरोपी साबिर खान, नसीम अहमद, नसीहा खातून, विक्की खान, इम्तेयाज आलम को वादी के विरुद्ध मारपीट, रंगदारी मांगने एवं अपराधिक अतिचार करते हुए महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शनिवार को पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार किया गया. अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि आरोपी साबिर खान एवं नसीम अहमद के द्वारा पूर्व के दुश्मनी को लेकर अपने ही गाँव के सद्दाम अंसारी एवं अन्य के विरुद्ध फर्जी तरीके से षडयंत्र के तहत् नसीहा खातून को फर्जी गैंग रेप का केस करने के लिए पैसे देकर तैयार किया गया. एवं षडयंत्र के तहत् 2 सितंबर को बेड़ो पहुँचकर फर्जी घटनास्थल चिन्हित किया. एवं फर्जी गवाह बनाते हुए आरोपी के विरुद्ध झूठा केस बेडों थाना में (कांड सं0-85/25) दर्ज करवाया. चूंकि साबिर खान बलसोकरा के एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं जिसका दुरुपयोग करते हुए मामले के अनुसंधान को प्रभावित करने का काम किया गया एवं अनुसंधान में व्यवधान उत्पन्न किया. सभी आरोपी ने अपना अपना स्वीकारोक्ति बयान दिया जिसमें सभी अपना अपराध को स्वीकार किया हैं. साबिर खान का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध आधा दर्जन मामला दर्ज है.
