Patna: चालक को चाय में नशीला पदार्थ मिला अचेत कर मोतीहारी से ट्रक चोरी करने में शामिल पांच आरोपी को पिपरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही भागलपुर से ट्रक (JH-12P-2897) बरामद किया गया है. गिरफ्तार आऱोपी में भागलपुर जिले के मुजायतपुर थाना क्षेत्र के महंदाबाद के रहने वाले अभिषेक शर्मा, राजु कुमार शर्मा, मरुचक के रहने वाले बब्लू ताती, ईशाकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज शर्मा और गोराडीह थआना क्षेत्र के सारथ निवासी विनय शर्मा का नाम शामिल है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को पिपरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बखरी बाजार एनएच किनारे अचेत अवस्था में पड़ा है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर अचेत व्यक्ति को ईलाज हेतु अस्पताल भेज दिया. ईलाज के बाद होश में आने के बाद उसने पूछताछ में बताया कि ट्रक चालक है, जो झारखंड के कोडरमा का रहने वाला है. ट्रक (रजि०सं०-JH-12P-2897) में कोयला लेकर आ रहा था जिसे कोटवा थाना क्षेत्र में अनलोड कर लौट रहा था. इसी दौरान कुछ व्यक्तियों ने चाय के साथ नशीली पदार्थ मिलाकर पिला दिया. और उसका ट्रक चोरी कर लिया. इस संदर्भ में ट्रक मालिक के दिये लिखित आवेदन के आधार पर पिपरा थाना (कांड सं0-535/25) में मामला दर्ज किया गया. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में टावर लोकेशन के आधार पर चोरी गई ट्रक को बरामद करने के लिए अनुसंधानकर्ता के साथ पुलिस की एक टीम भागलपुर जिला भेजा गया जहां से ट्रक (JH-12P-2897) बरामद कर लाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed