Patna: कोलकाता से यूपी के हापुड़ जा रहे कन्टेनर में मुर्गी दाना गया के करमाईन मोड़ पर डकैती की वारदात को अंजाम देने में शामिल पांच आरोपी को आमस थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बंगाल के नदिया अनिसमनी के रहने वाले प्रोसित मजुमदार, नदिया के रहने वाले शुभंकर मंडल, बुधना विशुनपुर के रहने वाले मो० समद, मुर्तज अंसारी औऱ उसका भाई मो० मुबारक का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर ट्रक, पांच मोबाईल, 9260 किग्रा मुर्गी दाना पुलिस ने बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए शेरघाटी-1 एसडीपीओ ने बताया कि 15 नवंबर को पीड़ित ने लिखित आवेदन दिया कि कोलकाता से एक कन्टेनर में मुर्गी दाना लोड कर यूपी के हापुड़ जा रहे थे. जब गया के आमस थाना क्षेत्र के करमाईन मोड़ पास पहुँचे तो कन्टेनर के आगे एक कार रोककर उसमें से 5-6 अज्ञात ने गाड़ी रूकवाकर मारपीट किया. तथा पिस्टल का भय दिखाकर अपने कार में बैठा लिया. कन्टेनर में लोड मुर्गी दाना को खाली कर कन्टेनर को दोमुहान के पास छोड़ दिया. इस संबंध में आमस थाना (कांड संख्या-321/25) दर्ज किया गया. गया एसएसपी के निर्देश पर शेरघाटी-01 एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित विशेष टीम तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज एवं आसूचना संकलन कर 24 घंटे के अन्दर कार चालक अफताफ को कार के साथ गिरफ्तार किया. जिस कन्टेनर को मुर्गी दाना को लोड कर कोलकाता भेजा गया था, उस कन्टेनर एवं कन्टेनर चालक आलमगीर खान एवं गजेन्द्र सिंह को कन्टेनर सहित पूर्व में गिरफ्तार किया गया था. पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर मुर्तज अंसारी और मो० मुबारक को मोबाईल के साथ बैंगलोर से गिरफ्तार किया गया. दोनो के निशानदेही पर लूटा गया मुर्गी दाना बैंगलोर से बरामद किया गया. साथ ही मो० समद को मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया. तीनों के निशानदेही पर प्रोसित मजुमदार और शुभंकर मंडल को 1 ट्रक एवं मोबाईल के साथ कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
