Ranchi: सिगरेट लेने के दौरान दुकानदार से पैसे को लेकर विवाद में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गढ़वा के कांडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस दो सगा भाई समेत तीन आरोपी पिस्टल गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तार आरोपी में पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कोरियाडीह निवासी मंटू विश्वकर्मा उर्फ नंदलाल विश्वकर्मा, अमन कुमार विश्वकर्मा उर्फ अमन विश्वकर्मा और संदीप कुमार चंद्रवंशी उर्फ संदीप चंद्रवंशी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक पिस्टल, 7.65 एमएम का खोखा, 4 गोली और लूटे गए मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए गढ़वा एसपी ने बताया कि 10 मार्च को शाम करीब 4.45 कांडी थाना क्षेत्र के सुंडीपुर गांव निवासी लालो देवी के राशन दुकान में सिगरेट मांगने के नाम पर उत्पन्न हुए विवाद के कारण संदीप चंद्रवंशी, अमन विश्वकर्मा, एवं एक अन्य अज्ञात के द्वारा लालो देवी के बेटी रंजू देवी के सैमसंग कंपनी के मोबाइल लूटने एवं लालो देवी पर 7.65 एमएम पिस्टल से जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से गोली चलाये जाने की सूचना मिली. इस संबंध में लालो देवी के लिखित आवेदन पर कांडी थाना (कांड – संख्या 22 / 25) मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर यह बात प्रकाश में आई कि अमन कुमार विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा तथा मंटू विश्वकर्मा उर्फ मंटू कुमार विश्वकर्मा तीनों मिलकर कोयल नदी के किनारे शराब पी रहे थे. उसी क्रम में सिगरेट पीने का मन हुआ जिस पर संदीप चंद्रवंशी एवं मंटू विश्वकर्मा लालो देवी की दुकान पर सिगरेट पीने गए, जहां पर पैसे देने के संबंध में दोनों में विवाद हुआ. जहां से लालो देवी के पति अपनी दुकान से दोनों को भगा दिए थे. इसी रंजिस में संदीप चंद्रवंशी, अमन विश्वकर्मा, एवं मंटू विश्वकर्मा उर्फ नंदलाल विश्वकर्मा ने लालो देवी के दुकान पर पुनः आकर भय एवं दहशत का माहौल बनाकर लालो देवी पर पिस्टल से जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से गोली चलाया. हालांकि गोली लालो देवी को न लगकर उनके पीछे स्थित दीवार पर जा लगा. मामले के अनुसंधान के क्रम में तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया. और आरोपी के निशानदेही पर लूटे गए मोबाइल, 7.65 एमएम का चार गोली, पिस्टल एवं खोखा बरामद किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed