Patna: मां-बेटी पर फायरिंग का खुलासा करते हुए गोपालगंज के मीरगंज थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पारिवारिक कलह के कारण पति ने ही 5 लाख में शुटर को हत्या की सुपारी दी थी. मीरगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेय स्माईल गांव के रहने वाले आरोपी मुख्य आरोपी मुन्ना चौधरी को ग्राम बडका गांव चौक के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और घटना के समय पहने हुए कपड़ा पुलिस ने बरामद किया है. पुछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पारिवारिक कलह के कारण 5 लाख रूपया में शूटर को हत्या का सुपारी दिया. घटना के दिन दो बाईक पर चार शूटर के साथ मिलकर पत्नी को गोली मार कर हत्या कर दिया. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल समईल नहर पुल के पास से बरामद किया गया. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

घर घूसकर मारी थी गोली, मौके पर मौत

जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर को मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेय स्माईल में ईशा कुमारी माता सविता चौधरी दोनों आपस में बातचीत कर रही थी. इसी क्रम में दो नाकाबपोश अज्ञात अपराधी घर में घुस कर ईशा कुमारी की माँ सविता चौधरी पर आचानक गोली चलाने लगा. जिससे सविता चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई. इस संदर्भ मे ईशा कुमारी के लिखित आवेदन के आधार पर मीरगंज थाना (कांड 540/25) में 17 नवंबर को मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन के लिए हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम अनुसंधान के क्रम में तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी मुन्ना चौधरी को ग्राम बडका गांव चौक के पास से गिरफ्तार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed