Patna: सुपौल के माधोपुर गाँव में शौचालय निर्माण को लेकर विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना में तीन को गोली लगी है. जख्मी लोगो मे पिता-पुत्र शामिल है. इनमे सुशील राम व उसका दोनो पुत्र सुनील राम एवं गुड्डु राम का नाम शामिल है. जिसे इलाज के लिए छातापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहाँ से बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गाँव के वार्ड नं0-04 में गोली मारकर तीन लोगों को जख्मी कर देने की सूचना मिली. सूचना पर छातापुर थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जहां पता चला कि माधोपुर वार्ड नं0-04 निवासी चंदन राम ने शौचालय निर्माण को लेकर अपने बड़े भाई सुशील राम व सुनील राम से विवाद चल रहा था. इसी क्रम में देर रात चंदन राम ने अपने सहोदर भाई पर फायरिंग किया. फायरिंग में गोली लगने से सुशील राम, सुनील राम व सुनील के पुत्र गुड्डु राम जख्मी हो गए. पुलिस आरोपी चंदन राम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
