Ranchi: जमशेदपुर में कारोबारी के घर फायरिंग का खुलासा पुलिस कर लिया है. गैगस्टर की पत्नी से हथियार-गोली लेने के लिये दशरथ शुक्ला और अकाश सिंह रांची गया था. पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में टेल्को थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर निवासी आकाश सिंह उर्फ लालू और गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाड़ाबासा निवासी रवि महानंद उर्फ गोपला का नाम शामिल है. मौके पर से 1 देशी पिस्टल, 1 मैगजीन, 7.65 एमएम का 2 गोली, 2 खोखा, 1 मोबाईल, शराब की बोतल, पानी का बोतल, डिस्पोजल ग्लास, बिछा हुआ प्लास्टिक इत्यादि समान पुलिस ने बरामद किया है. आकाश सिंह उर्फ लालू ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि ये और दशरथ शुक्ला आपस में घनिष्ट मित्र थे तथा ये लोग व्यवसायी हरेराम सिंह और उनका बेटा हरिश सिंह के साथ वर्षों से जुड़ कर उसके व्यसाय में सहयोग कर रहा था. एवं दस-दस हजार प्रति माह वेतन पाता था. विगत छः माह पूर्व झारखण्ड में सरकारी शराब दुकान का ठेका होने वाला था, उस समय हरीश सिंह इनदोनों को आश्वासन दिया था कि यदि शराब दुकान का ठेका जमशेदपुर में उन्हें मिलता है तो उसका काम इन लोगों (अकाश सिंह और दशरथ शुक्ला) को ही देगा. परंतु शराब दुकान आवंटन के पश्चात हरीश सिंह इनलोगों को न देकर अपने पुराने सहयोगी एमपी के ग्वालियर के रहने वाले प्रेम नारायण शिवहरे को दे दिया. बदले के भाव से कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा को जानकारी देते हुए हरेराम सिंह बाप, बेटा एवं दामाद से रंगदारी लेने के लिए कहा और सारी सूचनाएँ उसे देने लगा. सुजीत सिन्हा इनदोनों के अतिरिक्त कुछ अन्य अपराधियों को लगाया और दुबई में रह रहे गैंगस्टर प्रिंस खान से सम्पर्क किया और षडयंत्र के तहत् कई बार हरेराम सिंह को कॉल एवं वाटसअप के माध्यम से रंगदारी की मांग किया. रंगदारी नहीं देने पर स्थानीय शूटर ने हरेराम सिंह के घर पर 10 अक्टूबर को के सुब ह फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस घटना को अंजाम देने के लिए दशरथ शुक्ला और अकाश सिंह राँची जाकर सुजीत सिन्हा गिरोह के रिया सिन्हा एवं बब्लू खान के सहयोग से हथियार गोली प्राप्त किया था.

क्वार्टर के अंदर छिपे अपराधी ने की फायरिंग

मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि 27-28 अक्टूबर की मध्य रात्रि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भूईयाडीह के कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग में शामिल शामिल शूटर रवि महानंद उर्फ गोपला सिदगोडा बारीडीह के में खाली पड़े एक क्वार्टर में छिपा हुआ है. सूचना पर मु०-प्रथम डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. गठित टीम रात करीब 1:30 बजे 2 क्वार्टर सं0-74 पहुँची एवं क्वार्टर के अंदर छिपे अपराधी की गिरफ्तारी के लिये दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया. किन्तु क्वार्टर के अंदर छिपे अपराधी पुलिस के उपर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दिया, जिसके जवावी कारवाई में पुलिस ने आत्म-रक्षार्थ गोली चलाया. जिसमें क्वार्टर के अंदर छिपे अपराधी रवि महानंद उर्फ गोपला घायल हो गया, जिसे पकड़ा गया एवं उसकी इलाज करायी गयी. इस कारवाई में उसके पैर में गोली लगी है, जो अभी भी एमजीएम अस्पताल में भर्ती है और इलाजरत है. घटनास्थल से लोडेड पिस्टल, गोली, खोखा, शराब की बोतल, डिस्पोजल ग्लास, मिक्चर, बिछा हुआ प्लास्टिक इत्यादि बरामद किया गया. इसी बीच सूचना मिली कि हरेराम सिंह के घर पर 10 अक्टूबर को रंगदारी के लिये हुये फायरिंग के षडयंत्र में शामिल अपराधी अकाश सिंह उर्फ लालू जो दशरथ शुक्ला और कुख्यात अपराधकर्मी सुजीत सिन्हा के सम्पर्क में रहकर घटना को अंजाम दिया है. न्यू सीतारामडेरा स्लैग रोड में भ्रमणशील है. इस सूचना पर अकाश सिंह उर्फ लालू गिरफ्तार हो गया.

विदित हो कि 23 अक्टूबर को दशरथ शुक्ला को तीन पिस्टल एवं गोली के साथ रांची पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed