Patna: बिहार में फर्जी प्रमाण-पत्र पर नियुक्त नियोजित शिक्षकों पर निगरानी ने 21 अक्टूबर तक 106 प्राथमिकी दर्ज किया है. निगरानी जांच के क्रम में फर्जी पाये गये नियोजित शिक्षक, शिक्षिकाओं के विरूद्ध बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में 21 अक्टूबर 2025 तक 1681 मामला दर्ज किया गया है. जिसमें 2,886 को आरोपी बनाया गया है. वही जनवरी से 21 अक्टूबर 2025 तक फर्जी पाये गये नियोजित शिक्षक, शिक्षिकाओं के विरूद्ध बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में दर्ज 106 मामला दर्ज किया गया है. जिसमें 106 को आरोपी बनाया गया है. जनवरी में 15, फरवरी में 5, मार्च में 21, अप्रैल में 13, मई 9, जून में 6, जुलाई में 11, अगस्त में 12, सितंबर में 8, 21 अक्टूबर तक 6 प्राथमिकी दर्ज की गई है.
निगरानी वर्ष 2006 से 2015 तक के बीच नियोजित शिक्षको के प्रमाण-पत्रों की जांच कर रही है. पटना हाईकोर्ट के आदेश पर एवं निगरानी जांच (संख्या बी०एस०-08/15) के तहत नियोजित शिक्षक, शिक्षिकाओं के शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक अंक पत्र, प्रमाण-पत्रचों की जांच की जा रही है. 10 अक्टूबर तक पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो 645541 प्रमाण-पत्रों का जांच कर चुकी है.
