Patna: गया में पार्षद के घर मारपीट व फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले पिता-पुत्र को पुलिस 6 घँटे में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस 6 घँटे में मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी में कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल बैरागी निवासी उपेन्द्र पासवान और उसका बेटा सौरभ कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक कट्टा, गोली और खोखा पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 18 फरवरी को कोतवाली थाना को सूचना मिली की मुरली हिल पहाड़ी पर कुंदन कुमार वर्तमान वार्ड पाषर्द, वार्ड नम्बर 11 के घर पर कुछ लोगों के द्वारा मारपीट एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना पर से कोतवाली थाना के प्रभारी अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल पहुंचे. मौके पर से 1 देशी कट्टा, 1 गोली एवं 3 खोखा बरामद किया गया. वही घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है. एसएसपी ने एएसपी (सिटी) सह सिटी डीएसपी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए. साथ ही एफएसएल एवं तकनीकी टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलन के लिए भेजा गया. गिरफ्तार आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि पूर्व से चल रहे आपसी रंजिश के कारण यह घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में कोतवाली थाना (कांड सं0-85/25) में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास रहा है. कोतवाली थाना में पूर्व से दो मामले दर्ज है.
