Patna: महिला दरोगा से 14 लाख की ठगी में मामले में एक फर्जी आईपीएस को पकड़ा गया है. पकड़े गये आरोपी जिले के अन्य पुलिस पदाधिकारी को हनक दिखाता है. आरोपी को औरंगाबाद के टाउन थाना पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह सच्चिदानंद कॉलेज के पास पुलिस पदाधिकारी को ट्रैनी आईपीएस बताकर निर्देश दे रहा था. पुलिस आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी आशीष कुमार भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवा गांव का रहने वाला है. आरोपी के पास से नेशनल पुलिस एकेडमी का ID कार्ड, विभिन्न पुलिस पदाधिकारी के साथ IPS अधिकारियों का वर्दी पहना हुआ फर्जी फोटो, वायुसेना अधिकारी का फुल वर्दी पहना हुआ फोटो, NPA हैदराबाद का फोटो अपने साथ लिया हुआ, IPS रैंक का फर्जी दस्तावेज, अशोक स्तंभ, 3 मोबाईल, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड और 1 एटीएम पुलिस ने बरामद किया है.
सोशल मिडिया से महिला दरोगा से दोस्ती
मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ वर्ष पूर्व महिला दरोगा का सोशल मिडिया के माध्यम से दोस्ती हुआ था. उस वक्त आरोपी खुद को एयरफोर्स का लेफ्टिनेट बताया था. कुछ दिन बाद दावा किया कि यूपीएससी पास कर आईपीएस बन गया है. बिहार कैडर मिला है. आरोपी ने महिला दरोगा को मोबाईल और सिम कार्ड भी दिया. झांसे में आयी महिला दरोगा ने अपने परिजनों से विवाह की ईच्छा जताई, परिजन जब बात करने की ईच्छा जताई तो टालमटोल करने लगा. इसी क्रम में 14 लाख रुपये ले लिये. विवाह के लिये टाल मटोल करने लगा और संपर्क भी कट गया तो महिला दरोगा को ठगी का एहसास हुआ. जांच में पता चला है कि अन्य कई लोगो से भी ठगी किया है. बरुण थाना में तैनात महिला दरोगा इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
आंध्र प्रदेश के त्रिमूलगिरी थाना से जा चुका है जेल
आरोपी आशीष कुमार पूछताछ में पुलिस को बताया कि पूर्व में भी इसके द्वारा फर्जी एयर चीफ मार्शल बन कर लोगों को ठगा गया था. जिसमें आंध्र प्रदेश के त्रिमूलगिरी थाना से जेल भी जा चुका है. फोन में आशीष कुमार का आईपीएस की फूल वर्दी पहने हुए फोटो एवं अन्य सामान का मिला है. इस संदर्भ में टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. आरोपी फर्जी आईपीएस बनकर ठगने और पैसे की उगाही करने का अपराध स्वीकार किया.
