Patna: बाराचट्टी के शोभ बाजार स्थित अनुष्का ऑनलाईन सेंटर में 20 हजार का जाली नोट और 5 ग्राम हेरोईन पुलिस ने बरामद किया है. वही एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार बाराचट्टी थाना पुलिस को सूचना मिली कि शोभ बाजार स्थित अनुष्का ऑनलाईन सेंटर में जाली नोट छिपा कर रखा गया एवं कुछ अवैध मादक पदार्थ (हेरोईन) भी रखा गया है. सूचना पर बाराचट्टी थाना पुलिस एवं एसएसपी की संयुक्त टीम शोभ बाजार स्थित अनुष्का ऑनलाईन सेंटर के पास पहुँची तो पुलिस को देख विधि विरुद्ध बालक भागने लगा. जिसे घेरकर पकड़ा गया. अनुष्का ऑनलाईन सेंटर का तलाशी के क्रम में एक कूट के डब्बा में रखे 20 हजार के जाली नोट और 5 ग्राम हेरोईन बरामद किया गया. विधि विरुद्ध बालक से पूछ ताछ करने पर बताया कि अनुष्का ऑलानई सेन्टर को इनके पिता एवं इनके द्वारा संचालन किया जाता है. इस संबंध में बाराचट्टी थाना (कांड सं0-391/25) में मामला दर्ज किया गया.
