Patna: मुंगेर के काली ताजिया दिलावरपुर में चल रहे नकली सिगरेट फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पूरबसराय थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नकली सिगरेट बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आसूचना संकलन के आधार पर पूरबसराय थाना पुलिस काली ताजिया दिलावरपुर में छापामारी कर नकली सिगरेट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. छापामारी के क्रम में 312000 पीस नकली छोटी गोल्ड फ्लैक सिगरेट, 10,000 पीस नकली बड़ी गोल्ड फ्लैक सिगरेट, 70,000 पीस नकली विल्स फ्लैक, नकली आईटीसी स्टीकर, पेपर, एक पीस सिलिंग मशीन, एक पैकिंग मशीन, 13,000 पीस खाली सिगरेट बाक्स और 95,000 आईटीसी प्रिन्टेड पॉलीथीन बरामद किया गया. पुलिस मौके पर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
