Patna: कार्रवाई नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगने पर थानेदार जवाब जवाब नही दिया. एसपी की अनुशंसा पर डीआईजी ने सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित अहियापुर गांव में 24 मई को गोलीबारी 3 लोगो की मौत हो गई. एवं 2 लोग जख्मी हो गए. इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी. इसके बाद एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिया गया. जांच रिपोर्ट में थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आयी. जांच प्रतिवेदन में उल्लेखित किया गया कि राजपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अहियापुर गांव में हुए वारदात में लापरवाही बरती है. फायरिंग की घटना से एक दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना के संबंध में सूचना प्राप्त नहीं कर पाना, इनके आसूचना संकलन में विफलता, आरोपी द्वारा खुलेआम लाईसेंसी हथियार का प्रर्दशन कर भय पैदा करना, इनके अपराध नियत्रण में विफलता, अपराधिक इतिहास होने के बावजुद आरोपी के हथियार का सत्यापन थाना से नहीं किया जाना तथा पूर्व में आरोपी पर दबाव बनाने एवं उनपर नियंत्रण रखने के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं किया जाना तथा घटना के संदर्भ में मांगी गई स्पष्टीकरण अबतक समर्पित नहीं करना, उनके संदिग्ध आचारण, मनमानेपन, कर्त्तव्यहीनता एवं एक अच्छे पुलिस पदाधिकारी नहीं होने को परिलक्षित करता है.
बक्सर एसपी के अनुशंसा एवं लगाये गये आरोप के लिए शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी ने बक्सर जिला के इंस्पेक्टर संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित किया गया. एवं निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंन्द्र रहेगा तथा इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है.
