Ranchi: फर्नीचर दुकान में 5 हजार रिश्वत लेते नवादा व धनखेरी पंचायत के रोजगार सेवक उमेश कुमार को हजारीबाग एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी उमेश कुमार चतरा जिले के ईटखोरी प्रखंड स्थित नवादा और धनखेरी पंचायत के रोजगार सेवक है. मामले को लेकर पीड़ित बिनोद सिंह ने एसीबी से लिखित शिकायत किया था कि, “आवेदक एवं उनके परिवार के सदस्यों के नाम से मेढ़बन्दी का कार्य मनरेगा योजना से पास हुआ है. इनके द्वारा मेढ़बन्दी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जब ये डिमान्ड लगाने रोजगार सेवक उमेश कुमार के पास गये तो उनके द्वारा बोला गया कि सभी मेढ़बन्दी योजना का डिमान्ड लगा देंगे. इसके लिए 26,000 रुपये देना होगा.
एसीबी आवेदन के संबंध में सत्यापन किया तो पीड़ित से अग्रिम राशि 5,000 रूपया रिश्वत माँगे जाने की बात सत्य पाया गया है. सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर हजारीबाग एसीबी थाना (कांड सं0-04/2025) मामला दर्ज किया गया. इसके बाद गुरुवार को एसीबी की टीम आरोपी रोजगार सेवक उमेश कुमार को ईटखोरी के चौपारण रोड स्थित महाराजा फर्नीचर में पीड़ित से 5,000 रूपया रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया
