Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को वैशाली जिला के पानापुर बटेश्वरनाथ धाम परिसर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वैशाली जिले में विकास के सभी काम करा दिये गये हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना की गयी है. महिला आईटीआई एवं सभी अनुमंडलों में आईटीआई की स्थापना की गयी है. महुआ में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना की गयी है. जीएनएम एवं पारा मेडिकल संस्थानों की स्थापना की गयी. वैशाली जिले में कई पुलों एवं पथों का निर्माण कराया गया है. हाजीपुर-पटना के बीच गंगा नदी पर पुराने गाँधी सेतु तथा जेपी सेतु का निर्माण कराया गया दीदारगंज और बिदुपुर के बीच 6 लेन के महासेतु का निर्माण कराया गया है. हाजीपुर से मुजफ्फरपुर पथ का 4 लेन चौड़ीकरण कराया गया है. वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप का निर्माण कराया गया है जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 के दिसम्बर एवं 2025 के जनवरी-फरवरी माह में मैंने प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों में जाकर विकास कार्यों को देखा और जो कमी रही उसे पूरा करने के लिए वैशाली जिले की 7 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी जिन पर काम चल रहा है जिन्हें शीघ्र पूरा किया जायेगा. वाया नदी की उड़ाही करायी जा रही है. बरैला झील का विकास किया जा रहा है. महुआ में ग्रिड सब-स्टेशन तथा 4 प्रखंडों में नये पावर सब स्टेशन बनाया जा रहा है. गोरौल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की गयी है. हाजीपुर शहर में नाला का निर्माण शुरू हो चुका है. गंडक नदी के छूटे हुए भाग में तटबंध का निर्माण का काम चल रहा है. वैशाली जिले में उद्योग पार्क बनाने के लिए जमीन का चयन हो चुका है. सात निश्चय-3 के तहत अगले 5 वर्षों 2025 से 2030 के बीच में वैशाली जिले में अनेक काम कराये जायेंगे. रोजगार के लिए जिले की 4 लाख 83 हजार महिलाओं को 10 हजार रूपये के हिसाब से राशि दी जा चुकी है. इन्हें रोजगार आगे बढ़ाने के लिए 2 लाख रूपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जायेगी. वैशाली जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कर नये उद्योग लगाये जाएंगे. डेयरी को बढ़ावा देने के लिए जिले के 1 हजार 414 गांवों में दूध उत्पादन समितियों का गठन तथा सभी 290 पंचायतों में सुधा दूध बिक्री केन्द्र खोला जायेगा. सभी 16 प्रखण्डों में आदर्श विद्यालय तथा डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को विशिष्ट अस्पताल तथा वैशाली सदर अस्पताल को अति विशिष्ट अस्पताल बनाया जायेगा. वैशाली जिले में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जायेगी. सबका सम्मान-जीवन आसान निश्चय के तहत कठिनाइयों को दूर कर लोगों के लिए सरकारी सुविधाएं प्राप्त करना आसान बनाया जायेगा. इन कामों से जिले का पूरे तौर पर विकास होगा. केन्द्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. अब बिहार बहुत आगे बढेगा और देश के विकसित राज्यों में शामिल हो जायेगा.
