Patna: पटना के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में लालू के नजदीकी रहे जन सुराज पार्टी के समर्थक दूलार चंद यादव की हत्या के बाद चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण एसपी समेत चार अधिकारी को हटा दिया है. पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिंह का तबादला कर दिया गया है. बाढ़ एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ बाढ़-1 राकेश कुमार को हटा दिया गया है. बाढ़-2 के एसडीपीओ अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
इनके जगह पर आशीष कुमार को बाढ़ एसडीओ, आनंद कुमार सिंह को बाढ़-1 व आयुष श्रीवास्तव बाढ़-2 का एसडीपीओ बनाया गया है.
चुनाव आयोग ने बिहार मुख्य निर्वाचन अधिकारी को 2 नवंबर दोपहर तक रिपोर्ट सौंपने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. दुलारचंद हत्याकांड के बाद दो थानाध्यक्षों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. आयोग का कहना है कि किसी भी सूरत में चुनावी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
30 अक्टूबर 2025 को जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के रोडशो के दौरान समर्थक दूलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी. 31 अक्टूबर को तीन डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गोली नहीं बल्कि गाड़ी से कुचलने और गंभीर मारपीट बताया गया था.
