Ranchi: चुटिया स्थित पॉवर हाउस से स्क्रैप तार चोरी में शामिल सात अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधी में नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान निवासी गुड्डू होरो, चुटिया थाना क्षेत्र के चुना भट्टा के रहने वाले रोहित कुमार, हटिया तालाब के पास रहने वाला विवेक थापा, रॉकी नायक, साउथ रेलवे कॉलोनी के रहने वाले मड्डे उर्फ दीपक महली, केतारी बगान निवासी पवन यादव और पावर हाउस के नजदीक रहने वाले आर्यन मुण्डा का नाम शामिल है.
आरोपी के निशानदेही पर 40 बंडल स्क्रैप तार, घटना में प्रयुक्त स्कूटी (JH01DW-6788) और 6 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
एसएसपी ने बताया कि चुटिया थाना (कांड संख्या- 163/2025) में बिजली विभाग के पॉवर हाउस से तार स्क्रैप चोरी से संबंधित है. मामले के उद्भेदन को लेकर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. गठित टीम अनुसंधान करते हुए चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए छापामारी कर आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर 40 चालीस बंडल स्क्रैप तार घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं मोबाईल बरामद किया गया है. अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि स्थानीय तौर पर ये लोग संगठित गिरोह बनाकर घटना को अंजाम दिये है. घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. गुड्डू होरो एवं एक अन्य का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
