Ranchi: हाल के दिनों में झारखंड के मंत्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे है. अब एक और मंत्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में है. झारखंड के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू का अजब-गजब बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मंत्री पहलगाम की घटना पर हिमाचल के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं. सुदिव्य झारखण्ड के जेएमएमएम कोटे से मंत्री हैं. वायरल वीडियो में मंत्री ने कहा ‘पहलगाम की घटना पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस्तीफा देना चाहिए. इसलिए कि पहलगाम में वह अपने नागरिकों की सुरक्षा करने में विफल रहे. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मेरा यह मानना है कि हिमाचल के सीएम को इस्तीफा देना चाहिए. हालांकि यह बात जानबूझकर कही है या उन्होंने तंज कसा स्पष्ट नही हो सका.