Ranchi: धनबाद के चर्चित कोल माफिया एलबी सिंह (लालबहादुर सिंह) और उससे जुड़े लोगो के एक दर्जन से अधिक ठिकाने पर शुक्रवार सुबह को ईडी की टीम ने दबिश दी है. टेंडर गड़बड़ी से जुड़े मामले में ईड़ी की छापेमारी चल रही है. बीसीसीएल के चर्चित ठेकेदार और कोयला कारोबारी एलबी सिंह के अलावे अनिय गोयल, संजय खेमका समेत अन्य कोयला कारोबारी के ठिकाने समेत बंगाल में भी कोयला कारोबार से जुड़े ठेकेदार, ट्रांसपोर्टरो और इसीएल के अधिकारी के ठिकाने पर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है. बताया जा रहा है कि ईडी के अफसरों को घर में घुसने से रोकने के लिए एलबी सिंह ने अपने पालतू कुत्तों को छोड़ दिया था. काफी मशक्कत के बाद ईडी के अफसर घर पहुंचे. बताया जा रहा है कि बीसीसीएल से जुड़े कई अधिकारी इस कार्रवाई की जद में है.
बता दे कि आयकर विभाग की संयुक्त टीम 23 नवंबर 2011 को बीसीसीएल के ठेकेदार लाल बहादुर सिंह के आवास पर छापेमारी में करीब 72 करोड़ रूपये मिले थे. कैश गिनने के लिये लगभग आधा दर्जन मशीन लगाकर पूरी रात नोटों की गिनती करना पड़ा था. एलबी सिंह एवं उनके रिश्तेदारों के बैंक ऑफ इंडिया में दस खातों में करोड़ों की संपत्ति का पता चला था. एलबी सिंह व उनके रिश्तेदारों के बचत खातों में 50 करोड़ रुपये, करंट खातों व फिक्स्ड डिपोजिट में जमा करीब 20 करोड़ रुपये वाले सभी खातों को फ्रिज किया गया था.
