Ranchi: बंगाल के बोलपुर में ईस्ट नार्थ ईस्ट जज सेमिनार रविवार को सम्पन्न हो गया. इसमे झारखंड के गुमला जिले की अंकिता तिवारी भी शामिल थी. 1 से 2 मार्च तक दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम पश्चिम बंगाल तीरंदाजी संघ और भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (OGQ) का भी सहयोग रहा. इस सेमिनार में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. झारखंड के गुमला की अंकिता तिवारी ने अपनी सक्रिय भागीदारी से आयोजन को सार्थक बनाया. वहीं जमशेदपुर के अमरजीत दुबे ने अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड का प्रतिनिधित्व किया और सेमिनार में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
यह सेमिनार तीरंदाजी के न्यायाधीशों और अधिकारियों के लिए अपने ज्ञान को बढ़ाने, कौशल को निखारने और खेल में निष्पक्षता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ. इस पहल से भारतीय तीरंदाजी में न्यायिक मानकों को मजबूत करने और इस खेल के राष्ट्रीय स्तर पर विकास को गति देने में मदद मिलेगी.
