Ranchi: पत्रकार के साथ बदसलूकी करने वाले दुमका के हंसडीहा थानेदार ताराचंद को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. हॉसडीहा थानेदार के विरुद्ध लगाए गए आऱोपो की जांच के लिए दुमका एसपी ने जरमुंडी एसडीपीओ को निर्देश दिया था. एसडीपीओ मामले का जांच के बाद रिपोर्ट सौप दिया. जिसमें बताया गया कि हॉसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद पत्रकार मृत्युंजय पाण्डे के साथ अभद्र व्यवहार एवं धक्का-मुक्की किया था. ताराचंद के किये गये कृत्य से पुलिस की छवि धुमिल हुई है. जो कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता, मनमानेपन आचरण को परिलक्षित करता है. उक्त आरोप के लिए तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर सस्पेंड किया जाता है. इस अवधि में दुमका पुलिस केद्र में मुख्यालय होगा.
बता दे कि दो दिन पहले अलग-अलग निजी चैनल के दो पत्रकार मंत्री संजय प्रसाद यादव के कार्यक्रम से लौटने के क्रम में हंसडीहा चौक पर भीषण जाम की वजह जानने की कोशिश किया. तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. पत्रकारों का आरोप है कि परिचय देने के बावजूद हंसडीहा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट किया. और जबरन थाने ले जाकर घंटों बैठाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. दुमका एसपी के हस्तक्षेप के बाद पत्रकारों को मुक्त कराया गया. साथ ही निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
