Ranchi: व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में जेवर दुकानदार की हत्या हुई थी. दुमका के मसलिया थाना पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मेहबूब अंसारी, रामचंद्र वर्मा, नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी साकिर अंसारी उर्फ फौदारी, नारुडीह नौशाद अंसारी उर्फ निषाद अली अंसारी और दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघर निवासी राजेश वर्मा का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल, 5 गोली, लुटे गये चाँदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त बाइक पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए दुमका एसपी ने बताया 28 दिसम्बर को मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आश्रम मोड के एक जेवर दुकानदार को दुकान बंद कर अपने घर जाने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार कर करीब 3 किलो चाँदी के जेवर एवं 15000 रुपया लूट लिया था. ईलाज के क्रम में दुकानदार की मौत हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया. वैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी ने अपराध स्विकारोक्ति बयान एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड में जेवर कारोबारी रामचन्द्र चर्मा एवं उसके पुत्रों की संलिप्तता पाई गई. पिता-पुत्र अपने व्यापारिक प्रतिद्वंदी मृतक संजय राणा के व्यापार के कारण अपने हो रहे व्यापारिक धाटे को लेकर कुख्यात अपराधकर्मियों के माध्यम से इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दिलवाया गया.
मेहबूब अंसारी देवघर, दुमका के विभिन्न थाना में 7 मामला दर्ज है. साकीर अंसारी उर्फ फौदारी पर दुमका, जामताड़ा, पालाजोरी के विभिन्न थाना में 6 मामले दर्ज है. नौशाद अंसारी उर्फ निषाद अली अंसारी पर देवघर और जामताड़ा में 11 मामले दर्ज है.
