Ranchi: एक माह पूर्व 80 हजार में बेची गई नाबालिग को दुमका के सरैयाहाट थाना पुलिस ने मोतिहारी से बरामद कर लिया है. वही तीन महिला समेत चार आऱोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मरकुंडा निवासी मसोमात चुड़की देवी,  बाबुडीह निवासी पार्वती देवी उर्फ पानवती देवी, गोड्डा जिले के मोतिया ओपी क्षेत्र के बकसरा निवासी पिंकी देवी उर्फ प्रियंका देवी और बिहार के मोतिहारी जिले क राजेपुर थाना क्षेत्र के सगहरी निवासी अरूण सिंह का नाम शामिल है. आरोपी के पास से दो मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर को सुशीला देवी ने अपनी नाबालिक पोती को एक माह पूर्व सिलाई सिखने की बात बोल कर घर से निकले एवं वापस नहीं आने पर गुमशुदगी का लिखित आवेदन दिया गया था. इस संबंध में सनहा दर्ज किया गया. सनहा के सत्यापन एवं जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि लापता पीड़िता बिहार के मुजफ्फरपुर में है. पुलिस की एक टीम नाबालिक लड़की के खोजबीन के लिए मुजफ्फरपुर के लिए भेजा गया. इसी बीच 6 दिसंबक की रात में ही सुशीला देवी थाना आकर पुनः अपनी पोती पीड़िता को 80000 रूपया में मसोमात चुड़की देवी, पार्वती देवी, पिंकी देवी और के द्वारा अरूण सिंह के पास बेच देने संबंधित लिखित आवेदन दिया गया. इस संबंध में मामला दर्ज होते ही बिहार मुजफ्फरपुर निकले टीम को सूचना दिया गया. छापामारी टीम कार्रवाई करते हुए अरूण सिंह के घर से पीड़िता को बरामद किया गया. एवं अरूण सिंह को गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed