Ranchi: दुमका के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. छोटे दामाद ने ही वारदात को अंजाम दिया था. मृतक दंपत्ति के दो बेटी और एक बेटा है. आर्थिक स्थित कमजोर होने के वजह से छोटा दामाद मदद किया करता था. इसी बीच मृतक जमीन बेचा, जिससे मिले पैसे बड़ी बेटी को दिया करता था. छोटी को नही देता था. घटना के दिन मृतक का बेटा ससुराल मनसा पूजा में गया था. इसी दौरान छोटा दामाद घर पहुंचकर पैसा मांगा कुछ भी देने से मना कर दिया. घर से जाने को कहा. इसी आक्रोश में ईट लेकर पहले ससुर को मारा, इसके बाद सास की हत्या कर ज्वेलरी लेकर फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी सुबल साहा उर्फ भुलू साहा बंगाल के वीरभूम जिले के मारग्राम थाना क्षेत्र के दिगुली मालपाड़ा का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर आरोपी का खुन लगा टी शर्ट, मोबाईल, मृतक का मोबाईल, सोने का चेन, अँगूठी और नाक में पहनने वाला बेसर पुलिस ने बरामद किया है.

घटना की जानकारी देते हुए दुमका एसपी ने बताया कि 20 अगस्त की रात 8.37 बजे सूचना मिली कि ग्राम चोरकट्टा में एक बंद घर में एक वयोवृद्ध नवगोपाल साहा तथा पत्नी विभु साहा की नृशंस हत्या कर दी गई है. मृतक का पुत्र अजय साहा के बयान पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दुमका (मु0) थाना (कांड सं0-119/2025) में मामला दर्ज किया गया. एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. गठित टीम तकनीकि सहयोग एवं परिस्थितजन्य साक्ष्य के आधार पर सुबल साहा उर्फ भुलू साहा को गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed