Patna: नशे के विरुद्ध पटना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. सुई और नशीले टेबलेट के धंधे में शामिल सात आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इनमें नालंदा जिले के सोहसराय निवासी ब्रजेश कुमार, औगारी निवासी राहुल कुमार, कंकड़बाग थाना क्षेत्र के गणेश कुमार, छोटू कुमार, रामकृष्ण नगर के रहने वाले बिट्टू कुमार, साहिल कुमार और गौरीचक निवासी नीतिश कुमार का नाम शामिल है. आरोपी में शामिल ब्रजेश ने बताया कि इंजेक्शन दिल्ली से भेजे जाते है. पूरे नेटवर्क के पीछे बड़ा माफिया है.

पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गुप्त सूचना के आधार पर कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित झोपड़पट्टी में छापेमारी में 102 नशे की सुई एवं करीब 25 लीटर देशी शराब के साथ पांच आरोपी को पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर पटना सिटी स्थित ब्रजेश कुमार के घर पर छापामारी कर 700 नशे की सुई एवं 4,38,218 बरामद किया गया. ब्रजेश कुमार के निशानदेही पर राहुल कुमार के गोदाम से 14,909 नशे की सुई तथा 76,380 नींद की गोली बरामद की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *