Ranchi: सुदूर इलाकों में अफीम फसल की मॉनिटरिंग के लिए ड्रोन से निगरानी की जायेगी. गुड़गांव से आये टेक्नीशियन ने खूंटी पुलिस को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया. शनिवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में गुड़गांव से आये टेक्नीशियन ने 5 ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया. इसमे सभी थाने के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी ने भाग लिया. खूंटी जिला के सुदूर इलाकों में अफीम की फसल की मॉनिटरिंग और विनष्टिकरण में पुलिस को मदद मिलेगी. ये सभी ड्रोन लंबी दूरी के ड्रोन हैं जो अपनी लोकेशन से 5 किमी दूर तक असानी से यात्रा कर एरिया की मैपिंग कर सकते हैं. खूंटी, अड़की, सोयको, मारंगहादा और मुरहू थाना में ये ड्रोन तैनात किये जायेंगे. इसके माध्यम से अफीम विनष्टीकरण अभियान को और सफल बनाया जाएगा. जो भी व्यक्ति अभी तक अफीम की खेती को नष्ट नहीं किए है उसकी खेती को ड्रोन की माध्यम से पता लगाकर नष्ट कर दिया जाएगा और संबंधित लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
