Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जेएसी द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) एवं इण्टरमीडिएट (10+2) परीक्षा-2026 के लिए जिला स्तर पर परीक्षा केन्द्रों तथा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केन्द्रों के चयन के लिए जिला चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीडीसी, सिटी एसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों का चयन पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी किसी भी प्रकार की नकल या अनियमितता की कोई गुंजाइश न रहे. उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र ऐसे विद्यालयों में बनाए जाएँ जहाँ पर्याप्त संख्या में कक्ष, CCTV कैमरे, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो. साथ ही, परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचने के लिए सुगम यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएँ. बैठक में विभिन्न प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सूची पर विचार किया गया. परीक्षार्थीयों कोई असुविधा ना हो इसके लिए कुछ परीक्षा केदो में बदलाव का निर्णय लिया गया है. उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि परीक्षा-2026 को पूरी तरह पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed