Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को गोपालगंज जिला के बरौली स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समृद्धि यात्रा के तहत आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपालगंज जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कर नये उद्योग लगाये जाएंगे. डेयरी को बढ़ावा देने के लिए जिले के शेष 1 हजार 566 गांवों में दूध उत्पादन समितियों का गठन तथा सभी 234 पंचायतों में सुधा दूध बिक्री केन्द्र खोला जायेगा. सभी 14 प्रखण्डों में आदर्श विद्यालय तथा डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. सभी 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को विशिष्ट अस्पताल तथा गोपालगंज सदर अस्पताल को अति विशिष्ट अस्पताल बनाया जायेगा. गोपालगंज जिले में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जायेगी. सबका सम्मान-जीवन आसान निश्चय के तहत कठिनाइयों को दूर कर लोगों के लिए सरकारी सुविधाएं प्राप्त करना आसान बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कामों से जिले का पूरे तौर पर विकास होगा. केन्द्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. अब बिहार बहुत आगे बढ़ेगा और देश के विकसित राज्यों में शामिल हो जायेगा.

मुख्यमंत्री ने योजनाओं का किया समीक्षा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज जिले से संबंधित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा से संबंधित जिन योजनाओं की स्वीकृति दी गई है, उनका क्रियान्वयन तेजी से करें. सात निश्चय-2 के तहत जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें. उन्होंने कहा कि सात निश्चय-3 के तहत जो योजनाएं निर्धारित की गई हैं उस पर बेहतर ढंग से कार्य शुरू करें. अधिकारी पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित कर पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के हित में कार्य कर रही है, उसके लिये कई योजनायें चलायी जा रही हैं. सरकार द्वारा जनहित में किये गये कार्यों को जनता तक पहुंचायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने राज्य को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लिए सात निश्चय-3 के कार्यक्रमों को लागू किया है. सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ (Ease of Living) का मुख्य मकसद राज्य के सभी नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर उनके जीवन को और भी आसान बनाना है. इसे लेकर हमलोग लगातार काम कर रहे हैं. हमलोग राज्य के सभी नागरिकों की सुविधाओं का ख्याल रख रहे हैं. उनके जीवन को आसान और विकसित बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ योजनाओं को क्रियान्वित करें ताकि बिहार देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed