Ranchi: इस वर्ष 2025 में रांची जिला में होली, ईद, सरहुल चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी जैसे त्योहारों को सभी धर्मों के लोगों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक सौहार्द के साथ मनाया.
इन पर्वों के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां की. जिसमें दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती, शांति समिति की बैठकें, और सोशल मीडिया पर निगरानी शामिल रही.

साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था का विशेष इंतज़ाम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इन त्योहारों से पहले उच्च स्तरीय बैठके की. और अधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व अफवाहों को रोकने के निर्देश दिए. होली के रंगों ने जहां सभी समुदायों को एक साथ जोड़ा, वहीं ईद में विभिन्न धर्मों के लोग आपसी भाईचारे के साथ शामिल हुए. सरहुल, जो आदिवासी समुदाय का प्रमुख प्रकृति पर्व है, में भी शोभायात्राओं और उत्सवों में अन्य समुदायों की भागीदारी देखी गई. चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी के अवसर पर भी, प्रशासन की सतर्कता और लोगों के सहयोग से शांति और उल्लास के साथ जुलूस और पूजा संपन्न हुई.

एसएसपी ने त्योहारों को सौहार्द तथा आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की थी, जिसे लोगों ने स्वीकार किया.
ड्रोन से निगरानी, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा, स्वच्छता व प्रकाश व्यवस्था और आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था ने इन उत्सवों को सुरक्षित बनाया. इस तरह, सभी धर्मों के लोगों ने एक-दूसरे के पर्वों का सम्मान करते हुए, प्रशासन के सहयोग से इन त्योहारों को प्रेम और एकता के साथ मनाया, जो सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बना.
प्रशासन की ओर से श्री महावीर मंडल, श्रृंगार समिति, चैती दुर्गा पूजा समिति, डोरंडा महावीर मंडल, महानगर महावीर मंडल, तपोवन मंदिर समिति, केंद्रीय सरना समिति और विशेष कर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यों को आभार, धन्यवाद और बधाई.
इन सभी पर्वों के सफल, शांतिपूर्ण एवं भव्य आयोजन में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया तथा पोर्टल मीडिया की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही. इन माध्यमों ने सामाजिक समरसता, सौहार्द, जनभावना एवं सांस्कृतिक एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य निष्ठा, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व के साथ किया.

पत्रकार को जिला प्रशासन ने दिया धन्यवाद

इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के सभी पदाधिकारियों कर्मियों, रांची नगर निगम के कर्मियों एवं पदाधिकारियों व चिकित्सा व्यवस्था में लगे सभी डाक्टरों एवं पारा कर्मियों, विद्युत विभाग के सभी इंजीनियर एवं कर्मचारियों को भी धन्यवाद और बधाई. जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए इन सभी पर्व के बेहतरीन संपादन कराने में अपना अद्वितीय सहयोग दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed