Patna: मुंगेर स्थित जेआरएस कॉलेज के पीछे से बरामद शव हरियाणा के युवक का है. पांच माह पूर्व महिला ने हनीट्रैप में फंसाकर पति, भाई समेत पांच लोगो ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. हनीट्रैप में फंसा कर हरियाणा के कारोबारी प्रवीन उर्फ प्रीत टंडन की हत्या मामले में एक आरोपी को हरियाणा पुलिस ने जमुई पुलिस की सहयोग से गिरफ्तार किया है. आरोपी सुमित कुमार जमुई जिले के अगहरा का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मेरे ममेरी बहन प्रिया भारती का मृतक प्रवीन उर्फ प्रीत टंडन के साथ अवैध संबंध था. इस दौरान प्रिया मृतक से 5,00,000 रूपये लिया था. उसी पैसे को माँगने को लेकर मृतक प्रिया भारती को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देता था. जिससे परेशान होकर प्रिया भारती ने पति राजेन्द्र उर्फ राजू शर्मा, पति का भाई धर्मेन्द्र शर्मा, अपने भाई पियूष कुमार एवं ममेरा भाई सुमित कुमार (मै स्वयं) के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई. योजना के तहत प्रिया भारती ने प्रवीन उर्फ प्रीत टंडन को पैसा देने के नाम पर मुंगेर बुलाया गया. 2 जनवरी 2025 को जमुई से हम चारो राजेन्द्र उर्फ राजू के स्कार्पियों (बीआर46आर-3551) से मुंगेर गए. जहाँ पहले से प्रिया भारती ने प्रवीन उर्फ प्रीत टंडन को बुलाकर रखा था. जहां प्रवीन उर्फ प्रीत टंडन को पाँचो मिलकर मुंगेर के कासीमबजार थाना क्षेत्र स्थित जेआरएस कॉलेज के पीछे मारकर फेंक दिया गया. इस संबंध में मुंगेर के कासीमबजार थाना (कांड सं0-06/25) मामला दर्ज है.
युवक की तलाश में हरियाणा पुलिस पहुंची जमुई
इंटरस्टेट हनी ट्रैपिंग कर हत्या मामले में 25 जून को हरियाणा पुलिस जमुई पहुंची. हरियाणा के हंसी जिला स्थित नरौंद थाना में (कांड संख्या-15/2025) 17 जनवरी 2015 को प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन के गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. इसी सिलसिले में हरियाणा पुलिस जमुई पुलिस के सहयोग से खोजबीन करने पहुँचा. प्रीत टंडन की बरामदगी के लिए जमुई एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया. मृतक के मोबाईल नंबर एवं तकनिकी विश्लेषण कर के आधार पर मामले का उद्भेदन करते हुए सुमित कुमार नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
