Ranchi: रांची पुलिस ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर हुई फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी प्रेम प्रकाश पाण्डेय, बोकारो जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र के कोडवाटार निवासी रहमान अंसारी, हजारीबाग जिले के बड़कागाँव थाना क्षेत्र के आसवा निवासी करण कुमार उराँव उर्फ मोटु, रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के पाचा निवासी विशाल मुण्डा, बिहार के बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के गंगोली निवासी अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ सिल्लु और सहियार निवासी शोभित सिंह उर्फ मकसूदन का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर ऑस्ट्रिया निर्मित 9 एमएम का लोडेड पिस्टल, 9 एमएम का एक रेगुलर पिस्टल, 7.62 एमएम का एक पिस्टल, 6 मैगजीन, 9 एमएम का 18 गोली, 7.62 एमएम का दो गोली और घटना में प्रयुक्त बाइक (JH01FM7763) पुलिस ने बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपी प्रेम पांडेय ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 15 फरवरी को रामगढ़ जेल से निकलने के बाद मोराबादी स्थित श्री राम कृष्णा इंक्लेव के आठवें तल्ले पर स्थित मुन्ना सिंह के गेस्ट हाउस में रह रहा था. प्रेम पांडेय पहले विकाश पांडेय के गिरोह में काम करता था. जनवरी 2025 में पलामू जिले चैनपुर थाना क्षेत्र में चचेरा भाई भरत पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना की जिम्मेदारी विकास तिवारी ने लिया था. 2022 में चाचा अशोक पांडेय की हत्या विकास तिवारी ने करवा दिया था. रामगढ़ जेल में ही अमन साहु संपर्क किया और मोनु राय उर्फ अकाश राय के माध्यम से सिग्नल एप से संपर्क किया. और बोला कि मेरे गैंग में आ जाओ और मेरा काम करो तो सुरक्षित भी रहोगे. विकास तिवारी से लड़ाई के कारण ये अमन साहु के गैंग में शामिल हो गये एवं जेल से काम करने लगे. अमन साहु ने मोनु राय एवं राहुल सिंह के द्वारा 2 पिस्टल एवं 15 गोली रामगढ़ में एक जगह रखवा दिया. जेल से निकलने के बाद पिस्टल गोली लेकर रॉची आ गये. दो दिन के बाद पलामू में और 2 पिस्टल और 20 गोली दिया. जिसे करण कुमार उरांव को भेजकर रांची मंगवाया गया. अमन साहु एवं इसके आदमी कभी भी पिस्टल हाथ में नहीं देता था. किसी जगह पर रखकर खबर कर देता था कि इस जगह पर पिस्टल और गोली रखा हुआ है. इसके बाद पिस्टल और गोली ले आते थे या मंगवा लेते थे. 28 मार्च को रांची स्थित शहीद चौक में मोनु राय के आदमी ने अमन साहु के कहने पर 2 लाख रुपया भेजवाया. जिसे करन कुमार उराँव ने प्राप्त किया एवं इनको दिया. जिस मुन्ना सिंह के फ्लैट में रह रहा था उसमें पहले से अविनाश कुमार ठाकुर एवं मकसूदन उर्फ शोवित सिंह दो महिना पहले से रह रहा था. पैसा और हथियार का व्यवस्था हो गया तो अमन साहु और मोनु राय, राहुल सिंह का दवाब बढ़ने लगा कि बिपिन मिश्रा ग्रीन पार्क अपार्टमेंट का काम तमाम करना है. इसी बीच मैं एवं करन कुमार उराँव रहमान विशाल, विक्की ने बाइक आर-15 एवं अन्य बाईक से बिपिन मिश्रा के घर से लेकर चेशायर होम रोड स्थित ऑफिस तक निकलने एवं आने का रेकी करने लगा. विशाल एवं बिक्की को गोली मारने के लिये बोला गया. लेकिन ये दोनो तैयार नही हुए. अंत में अविनाश उर्फ सिल्लु एवं मकसूदन को इस काम के लिये तैयार किया. ये दोनो इनके साथ ही रहते थे तो तैयार हो गये. आदमी जगह और रोड की जानकारी रेकी के क्रम में सबो को थी ही. 7 मार्च को मोरहाबादी मैदान में करन उरांव का बाइक आर-15 रहमान, सिल्लु लेकर खड़ा था. ये, तीनो लड़को एवं Glock -2 पिस्टल एवं गोली के साथ लेकर मोरहाबादी आया दोनो लड़के सिल्लु उर्फ अविनाश कुमार ठाकुर एवं मकसूदन उर्फ शोवित को एक-एक पिस्टल दिये और बताये जगह पर बिपिन मिश्रा को गोली मारने भेज दिया. दिये और स्वयं सूमो गाड़ी लेकर कांके रिंग रोड पर चले गये. घटना करने के बाद रहमान, और दोनों लड़के बाइक से रिंग रोड पे आया जहाँ मैं उसका बाइक लेकर अपने परिचित कांके होचर गढोसिर में जगदीप सिंह के यहाँ छिपा दिया और बोला कि एक सप्ताह में गाड़ी ले
जायेंगे. ये लोग छिपकर रहने लगे. इसी बीच पुलिस करन उरॉव को पकड़ ली और करन उरॉव के साथ लेकर मैं जहाँ गोराबादी में रह रहा था वहाँ पहुँच गयी और मेरे पास से वहाँ पर करन उरॉव के निशानदेही पर मुझे, रहमान, सिल्लु, मकसूदन, को घेर ली. पुलिस ने चारो तरफ से घिर जाने के कारण घटना में प्रयुक्त दोनो Glock-2 पिस्टल एवं गोली एवं अन्य दो पिस्टल और गोली को पुलिस के द्वारा सर्च करने से कमरे में दो पिस्टल और बरामद किया गया. लौटने के क्रम में मैने पुलिस से छुड़ाकर भागने का प्रयास किया और गड्ढे में गिर गया जिससे मेरे पैर में चोट आयी है.
पुछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला की अमन साहु के निर्देश पर जेल में बंद आकाश राय उर्फ मोनु के द्वारा प्रेम प्रकाश पाण्डेय को जप्त हथियार उपलब्ध कराया गया था. जिसे उन्होंने बक्सर जिला से मंगाये गए शुटर अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ सिल्लु तथा सोभित सिंह उर्फ मकसुदन को उपलब्ध कराया था. वही वाहन करन उराँव से लेकर चालक के रुप में रहमान को को लगाया गया. घटना के पूर्व विपिन मिश्रा की रेकी में विशाल मुण्डा का सहयोग लिया गया. घटना के दिन वाहन रहमान चला रहा था. तथा दोनो शुटर घटनास्थल पर थे. अन्य लोग रेकी कर रहे थे. शुटर को घटना के पूर्व से रहमान तथा प्रेम प्रकाश पाण्डेय के द्वारा श्री रामकृष्णा इन्कलेव पर ठहराया गया था.

रेकी में प्रयुक्त वाहन से मामले का खुलासा

7 मार्च को सुबह 10.47 बजे बरियातु रोड स्थित पेबल वे कटिंग के पास घर ग्रीन पार्क से चेशायर होम रोड ऑफिस जाने के क्रम में कोयला व्यवसायी विपिन कुमार मिश्रा पर बाइक सवार अज्ञात तीन अपराधियों ने गोली मार कर हत्या करने का प्रयास किया. बिपिन कुमार मिश्रा अपराधियों के गोली बारी से जख्मी हो गए तथा चालक भी हल्का जख्मी हुआ था। दोनो को ईलाज के लिए मेडिका में भर्ती कराया गया. दोनो अभी स्वस्थ्य हैं और अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है. इस संबंध में बरियातु थाना (कांड सं0-63/2025) अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि मामले के अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि विपिन कुमार मिश्रा कोयला व्यवसायी हैं. जिन्हें अपराधियों ने अमन साहु के नाम पर मयंक सिंह उर्फ राहुल सिंह के द्वारा भीपीएन नम्बर से रंगदारी मांगी जा रही थी. इस घटना को रंगदारी के लिए ही अंजाम दिया गया हैं. दिन दहाड़े शहर में गोली बारी की घटना को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में आधा दर्जन डीएसपी के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल करते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया. प्रत्येक दिन घटना के उद्भेदन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाता रहा एवं जिला के तकनीकी टीम का भी सहयोग लिया गया. अग्रतर अनुसंधान में पुराने अपराधियों, कोयला से जुड़े दुश्मनी, रंगदारी एवं शहर के सीसीटीभी को खंगाला जाने लगा. घटना के कई दिन पूर्व एवं बाद के सीसीटीभी को देखते हुए इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जाने लगी. इसी क्रम में घटना के दौरान रेकी करने वाले बाइक यामहा R15 (JH01FM7763) को चिन्हित किया गया. जिसके मालिक करन उराँव को पुछताछ के लिए लाया गया. करन उरांव ने घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के संबंध में बताया. करन के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त यामहा R15 को कांके थाना क्षेत्र के होचर में जगदीप सिंह उर्फ जग्गु के घर से बरामद किया गया. साथ ही बरियातु थाना क्षेत्र के एदलहातु स्थित राम कृष्ण इन्कलेव अपार्टमेंट के आठवें तल्ले में स्थित गेस्ट हाउस से शुटर अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ सिल्लु, मकसूदन उर्फ सोभित सिंह, प्रेम प्रकाश पाण्डेय व रहमान अंसारी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से दो 9 MM GLOCK लोडेड पिस्टल, एक रेगुलर 9 mm पिस्टल, एक 7.62 बोर का पिस्टल एवं गोली बरामद किया गया. गिरफ्तार कर लाने के क्रम में प्रेम प्रकाश पाण्डेय व रहमान अंसारी भागने के नियत से थाना जिप से चलती हालत में कुद गया. तथा नाले में गिर गए, जिससे इन दोनो के पैर में तथा
अन्य जगहों पर चोट आई हैं. दोनो वर्तमान में रिम्स में ईलाजरत रहते हुए कैदी वार्ड में हैं. इन दोनो के विरुद्ध पुलिस अभिरक्षा से भागने के प्रयास के लिए अलग से कांड दर्ज किया गया है. सभी अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व से ही हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं. घटना में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से शामिल अन्य लोगो पर भी अनुसंधान की जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed