Ranchi: युवती पर पेट्रोल फेके जाने का खुलासा करते हुए रांची के कांके थाना पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार प्रेमी गणेश सिंह उर्फ श्री गणेश हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के फर्स्ट स्ट्रीट लेक रोड का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि भैरव सिंह पेट्रोल फेकने लड़के को भेजा था. गणेश सिंह के द्वारा भैरव सिंह के पार्किंग का काम का देख-रेख किया जाता था तथा चुटिया थाना के दर्ज मामले के वादी अमन चन्द्रा को अमन श्रीवास्तव गिरोह का सदस्य बताया गया. न्यायिक हिरासत में बंद भैरव सिंह गणेश सिंह को जेल में मुलाकाती के दौरान अमन श्रीवास्तव के गिरोह के सदस्यों पर चुटिया थाना में दर्ज कांड को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए योजना बनाई गई. गणेश सिंह एवं भैरव सिंह ने योजना बनाई कि जाली इंस्टाग्राम आईडी से एक धमकी का मैसेज अपने मोबाईल पर दिखाकर अमन चन्द्रा का संबंध अमन श्रीवास्तव गिरोह से दिखाया जाय तो भविष्य में अमन चन्द्रा (वादी चुटिया थाना कांड संख्या-125/25) के विरूद्ध कानुनी कार्रवाई की जा सकें. 24 जुलाई को गणेश सिंह सोनाली राय के होटल के कमरे में सोने के क्रम में उसके मोबाईल से पवन नामक व्यक्ति के नाम से फेंक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर धमकी भरा मैसेज अपने मोबाईल पर भेजा तथा उस मैसेज में अमन श्रीवास्तव गिरोह सदस्यों का नाम भी अंकित किया. योजनाबद्ध तरीके से भैरव सिंह एक अज्ञात लड़का को भेजकर सोनाली राय के उपर पेट्रोल फेका गया तथा योजनाबद्ध तरीके से ही काफी कम समय में ही पूर्व निर्धारित अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया. अनुसंधान के क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि आपसी रंजिश एवं गुटबाजी में इस घटना को अंजाम दिया गया है. ताकि दूसरे अपराधिक गुट को मिथ्या मामले में कानुनी कार्रवाई कराई जा सकें.
आरोपी प्रेमी के विरुद्ध दर्ज है आधा दर्जन मामला
बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी ने बताया कि 26 जुलाई को सूचना मिली कि कांके थाना क्षेत्र के टेंडरग्राम में रहने वाली सोनाली राय उर्फ सनाया राय को जान-माल की क्षति पहुँचाये जाने के उद्देश्य से समय करीब 12.30 बजे अज्ञात अपराधी चेहरे पर प्लास्टिक के बोतल में रखे पेट्रोल फेंक दिया, जिससे उनके दोनों आंखो में काफी जलन होने लगी तथा वह काफी जोर से चिल्लाने लगी.
मामले की गंभीरता को देखते मुख्यालय एक के डीएसपी के नेतृत्व में मामले के उद्भेदन के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया. साथ ही पीड़िता के समुचित व प्रभावी ईलाज के लिए व्यवस्था किया गया. उसी दिन अस्पताल से मुक्त कर दिया गया. चिकित्सकों ने आंख में पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने की बात बताई गई.
घटित घटना के संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जिसमे बताया गया कि उसके प्रेमी गणेश सिंह के इंस्टाग्राम आईडी पर अज्ञात व्यक्ति के इंस्टाग्राम आईडी से 24 जुलाई को सोनाली राय एवं गणेश सिंह को लगातार जान मारने की धमकी भरा मैसेज भेजा जा रहा था. जो स्वयं को अमन श्रीवास्तव गिरोह का सदस्य पवन श्रीवास्तव बताता है. इसके अलावे पीड़िता के प्रेमी गणेश सिंह को उसके टेलीग्राम पर अन्य टेलीग्राम आईडी से भी कॉल करके धमकी दी गई थी. धमकी देने वाला अपना नाम शिव शर्मा बताया था. पीड़िता के द्वारा अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों के द्वारा जान-माल की क्षति पहुँचाने के उद्देश्य से पीड़िता एवं उसके प्रेमी की गतिविधि की रेकी किये जाने का उल्लेख प्राथमिकी में किया गया.
गठित एसआईटी गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करते हुए मामले का उद्भेदन किया. अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि पीड़िता एवं उसका प्रेमी गणेश सिंह 23-24 जुलाई की रात में रांची के एक होटल में रूके थे.
जहां सोनाली रायके मोबाईल फोन एवं ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी पवन के छद्मनाम से बनाया गया था.
स्मार्ट बाजार स्थित पार्किंग के टेंडर को लेकर हुआ था विवाद
फर्जी आईडी से अपने प्रेमी गणेश सिंह के इंस्टाग्राम आईडी पर धमकी भरा मैसेज एवं सोनाली राय व गणेश सिंह को जान-माल की क्षति पहुँचाये जाने का मैसेज भेजा गया. जिसमें सोनाली राय के कुछ फोटोग्राफ भी पोस्ट किये गये थे. इंस्टाग्राम आईडी होटल में ठहरने के दौरान ही बनाई गई थी. अनुसंधान के क्रम में यह भी ज्ञात हुआ कि सोनाली राय के प्रेमी गणेश सिंह के विरूद्ध मारपीट, हत्या का प्रयास के आरोप में चुटिया थाना (कांड संख्या-125/25) में वादी अमन चन्द्रा के द्वारा दर्ज कराया गया है. जिसमें गणेश सिंह का अपराधिक सहयोगी भैरव सिंह को चुटिया थाना के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. स्मार्ट बाजार स्थित पार्किंग के टेंडर आवंटन के उपरांत गुट-बाजी एवं आपसी रंजिश के परिणामस्वरूप हुये मारपीट की घटना के संबंध में अंकित किया गया है. इस कांड में विधिक कार्रवाई से बचने तथा अपने विरोधी गुट को बदनाम करने व बदला लेने के उद्देश्य से गणेश सिंह के द्वारा भैरव सिंह के साथ मिलकर घटना की योजना बनाई गई.
अनुसंधान के क्रम में उपरोक्त तथ्यों के आलोक में साक्ष्यानुसार सोनाली राय के प्रेमी गणेश सिंह उर्फ श्री गणेश को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त दो एन्ड्रॉयड फोन जप्त किया गया है. सोनाली राय के उपर पेट्रोल फेके जाने में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
आरोपी के विरुद्ध डेलीमार्केट, सुखदेव नगर, रातु, कोतवाली और चुटिया थाना आधा दर्जन मामला दर्ज है.
