Ranchi: जुगसलाई थाना पुलिस द्वारा सेना के हवलदार पर दर्ज मामले की जांच कोल्हान डीआईजी करेंगे. साथ ही डीआईजी मामले का पर्यवेक्षण भी करेंगे. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जुगसलाई थाना (काण्ड सं0-28/2025) दर्ज मामले की उचित जाँचका निर्देष डीआईजी को दिया है. बता दे कि 14 मार्च को सेना के हवलदार सूरज राय और जुगसलाई थाना के ड्राईवर छोटू बिल्ला के बीच विवाद हुआ था. थाना प्रभारी सूरज राय और उसके भाई विजय को बुलाकर प्रताड़ित किया. 15 मार्च को हथकड़ी लगाकर जेल भेज दिया. दोनो के विरुद्ध जुगसलाई थाना (काण्ड सं0-28/2025) में हत्या के प्रयास, सरकारी काम मे बाधा और मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया गया. दोनो को जमानत मिल गया है. सूरज राय अखनूर में सेना के हवलदार के पद पर कार्यरत हैं. एवं विजय राय उनके चचेरे भाई हैं. देश का फौजी जेल जाये तो यह दुःख का विषय है और यह नहीं होना चाहिए. यदि कोई फौजी कानून तोड़ता है तो अच्छा होगा कि उसे नजदीक के आर्मी यूनिट को सौंप दिया जाय. ताकि आर्मी के अधिकारी उस पर अपने बने नियमों के अनुसार कार्रवाई कर सकें. मामले की शिकायत डीजीपी से की गई थी. डीजीपी ने इस घटना की गंभीरता को अपने संज्ञान में लेते हुए निष्पक्ष जाँच, अनुसंधान के लिए कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे को पर्यवेक्षण करने एवं दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.
