Ranchi: धनबाद में मंगलवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गया. इस दौरान पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी है. तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाताड़ जंगल स्थित वाटर प्लांट के पास यह मुठभेड़ हुआ है. जख्मी अपराधी भानु मांझी जमशेदपुर का रहने वाला है. जमशेदपुर में भानु मांझी गिरोह का सरगना है. भानू मांझी गैगस्टर प्रिस खान के साथ मिलकर काम करता है. घटना स्थल पर एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी समेत कई आला अधिकारी पहुंचे है.
जानकारी के मुताबिक धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार को सूचना मिली थी कि गैगस्टर प्रिस खान गिरोह का अपराधी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना पर पुलिस की अलग-अलग टीम अपराधी की तलाशी में जुटी. इसी दौरान तिलाताड़ जंगल स्थित वाटर प्लांट के पास पुलिस की देख अपराधी फायरिंग करने लगा. जवाबी कार्रवाई में जब पुलिस फायरिंग की तो अपराधी के पैर में गोली लगी. जिसे इलाज के लिये हॉस्पीटल ले जाया गया है. मौके पर से कई समान बरामद हुए है. भानु मांझी के विरुद्ध कई अपराधिक मामले दर्ज है.
