Ranchi: निशा कुमारी हत्याकांड में ब्रांच मैनेजर को धनबाद कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम विजय कुमार श्रीवास्तव ने इसके अतिरिक्त 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है. 18 महीनों में जांच और मामले की सुनवाई पूरी हुई. मामले में 25 गवाह पेश किये गए. फॉरेंसिक साक्ष्य निर्णायक साबित हुए. पीड़ित परिवार ने पुलिस के अनुसंधान और न्यायालय के फैसले पर संतोष जताया.
बता दे कि 21 जनवरी 2024 को बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के श्रीराम प्लाजा स्थित एक म्युचुअल फंड कंपनी के दफ्तर में निशा कुमारी की हत्या चाकू घोंपकर कर दी गयी थी. प्रसंग और आपसी रंजिश में म्युचुअल फंड कंपनी में बतौर ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. निशा का शव दूसरे दिन सुबह श्रीराम प्लाजा में संचालित कंपनी के ऑफिस से बरामद हुआ था. निशा म्युचुअल फंड कंपनी के दफ्तर में अक्तूबर 2022 से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी. आरोपी नीरज मैनेजर पद पर पहले से ही कार्यरत था. दिसंबर 2023 में शादी के बाद निशा काम छोड़ दिया था. इसके बाद दोनो के बीच विवाद भी होने लगा था.
