Patna: धनबाद, उड़ीसा में बैंक डकैती को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी का पटना में एनकाउंटर हो गया. घटना रविवार देर रात की है. पटना में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सुपारी लिया था. हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले वांछित अपराधी विजय सहनी को दो गोली लगी है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां वह इलाजरत है.
पटना एसएसपी कार्तिकेय के० शर्मा ने बताया कि
विजय सहनी के सक्रिय होने और एक बड़ी आपराधिक घटना कारित करने की योजना बनाने की सूचना मिली थी. सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम छापामारी कर रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के आशोचक से कुख्यात अपराधी विजय सहनी को एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ में आरोपी ने करीब 20 से अधिक मामलों में एवं हाल ही में झारखण्ड के धनबाद एवं उड़ीसा में हुई बैंक डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया. वही छिपा कर रखे गए हथियारों की बरामदगी के लिए आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर के पास रेलवे लाइन के किनारे पहुंची, जहां से एक बोरे में छिपा कर रखा गया हथियार जब्त किया जा रहा था. इसी क्रम में आरोपी छिपाकर रखे गए हथियर से पुलिस पर फायरिंग की गयी. पुलिस जवाबी कार्रवाई में नियंत्रित रूप से फायरिंग की गई जिसमे 2 गोली अपराधी विजय सहनी के पैर में लगी है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां वह इलाजरत है. इंटरस्टेट अपराधी विजय सहनी के विरुद्ध बिहार, झारखण्ड तथा उड़ीसा राज्य में कई मामले दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed