Ranchi: निर्धारित वर्दी नही पहनने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध डीजीपी ने एसपी को अनुशासनिक कार्रवाई को कहा है. डीजीपी इसको लेकर आदेश जारी करते हुए सभी जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, एसएसपी, एसपी व पुलिस के अन्य विंग के अधिकारियों को पत्र भेजा है. आदेश के अनुसार प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि राज्य के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी निर्धारित तरीके से वर्दी नहीं पहनते हैं. जबकि पुलिस हस्तक नियमावली में पुलिस के सभी पदों के लिए वेशभूषा एवं टर्न-आउट का स्पष्ट उल्लेख है. इसमें सभी रैंक के पदाधिकारियों व कर्मियों का परिधान निर्धारित है.

वर्दी भत्ता मिलने के बाद भी नही पहनते निर्धारित परिधान

राज्य के भ्रमण के दौरान एवं सोशल मिडिया पर प्रसारित तस्वीरों में देखा गया है कि पुलिसकर्मी वर्दी के साथ अलग रंगों के स्वेटर, जैकेट, जूता इत्यादि पहनते हैं, जो पूर्णतः अनुचित है. राज्य सरकार पुलिस कर्मियों को वार्षिक वर्दी भत्ता दे रही है. इसके बावजूद पुलिसकर्मी निर्धारित परिधान का उपयोग नहीं कर रहे हैं
आदेश दिया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सर्दी के मौसम में वर्दी के साथ रंग-बिरंगे स्वेटर, जैकेट के बजाय सिर्फ निर्धारित खाकी रंग का ऊनी स्वेटर, जैकेट पहनेंगे. जैकेट के ऊपर उनके पद के अनुरूप बैज लगा होगा. सभी एसएसपी, एसपी, समादेष्टा स्व अन्य विंग के अधिकारी निर्धारित परिधान का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. तथा आदेश का उल्लंघन करने वाले कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed