Ranchi: डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में सीआरपीएफ के अधिकारी, चाईबासा एसपी एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ चाईबासा जिला में वर्तमान में संचालित नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की गयी. संचालित अभियान की वस्तुस्थिति एवं क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी. साथ ही कोबरा, सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर एवं चाईबासा पुलिस के नक्सल विरोधी अभियान में शामिल जवानों से डीजीपी द्वारा वार्तालाप की गयी एवं नक्सल विरोधी अभियान के लिए उनकी हौसला अफजाई तथा मनोबल को बढ़ाया गया. अभियान को और कारगर तरीके से संचालित करने के संबंध में विभिन्न प्रकार के दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही साथ संचालित नक्सल विरोधी अभियान को और प्रखर बनाने तथा क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिया गया.
इस समीक्षा में डीजीपी के साथ सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के आईजी साकेत कुमार सिंह, जोनल आईजी अखिलेश झा, आईजी अमोल विनुकांत होमकर, आईजी जगुआर अनुप बिरथरे, चाईबासा आशुतोष शेखर एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.
