Ranchi: डीजीपी अनुराग गुप्ता गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रथम ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस कलस्टर 2024-25 के झारखण्ड पुलिस के विजेताओं को सम्मानित किया.
बता दे कि प्रथम ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस कलस्टर 2024-25 प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 15 अप्रैल 2025 तक केरल के कोच्ची में केरला पुलिस ने किया था. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्रीय पुलिस संगठन से 43 टीमों ने भाग लिया था.
प्रथम ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस कलस्टर 2024-25 प्रतियोगिता में झारखण्ड पुलिस से बैडमिंटन में 23 एवं टेबल टेनिस में 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसके टीम मैनेजर झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा थे. इस प्रतियोगिता में झारखण्ड पुलिस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टेबल टेनिस में 5 कांस्य पदक प्राप्त किया. जिसमें जीओ वीमेन सिंगल टुर्नामेंट में आईजी प्रशिक्षण ए विजयालक्ष्मी ने 1 कांस्य पदक, जीओ मिक्स डबल टुर्नामेंट में ए विजयालक्ष्मी, डीआईजी विशेष शाखा अनुरंजन किस्पोट्टा ने 1-1 कांस्य पदक, एनजीओ मेन्स डबल टुर्नामेंट में एसआई अजय भान थापा एवं हवलदार पंकज राय ने 1-1 कांस्य पदक प्राप्त कर झारखण्ड पुलिस को गौरवान्वित किया. इस उपलब्धि के उपरांत डीजीपी ने विजेताओं को बधाई देते हुए मेडल पहनाकर सम्मानित किया.
