Ranchi: डीजीपी अनुराग गुप्ता शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में रांची के जोनल आईजी अखिलेश कुमार झा, आईजी सीआईडी सुर्दशन मंडल, डीआईजी-सह-एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, एएसपी सीआईडी दीपक कुमार एवं सीआईडी के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में Land Record में छेड़छाड़ व जालसाजी से संबंधित दर्ज मामले की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में Land Record में छेड़छाड़ व जालसाजी से जुड़े मामले के त्वरित अनुसंधान को कहा गया. वही डिजिटल गड़बड़ियों के उद्भेदन के लिए तकनीकी विशेषज्ञों के साथ आधुनिक तकनीकी उपकरणों के प्रयोग करने का विशेष निर्देश दिया गया.
भूमि अभिलेखों में जालसाजी व फर्जीवाड़ा से संबंधित दर्ज सभी मामले में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. साथ ही भविष्य में इस तरह के जमीनी फर्जीवाड़े की रोकथाम के लिए एक विशेष रणनीति के तहत कार्य किये जाने की आवश्यता पर बल दिया गया.
