Patna: कैमूर के अधौरा प्रखंड में डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जायेगा. प्रगति यात्रा के क्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की. उसके अलावे सोन नदी-कोहिरा नदी लिंक परियोजना का विकास किया जायेगा. मोहनियों में बाईपास का निर्माण किया जायेगा. अधौरा पहाड़ स्थित पर्यटन स्थल सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. कैमूर जिले में प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा. अधौरा प्रखण्ड में अवस्थित गाँवों में सोन नदी से पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. कैमूर में स्पोर्टस कम्पलेक्स का निर्माण कराया जायेगा. जमानियों गंगा जल लिफ्ट योजना को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर क्रियान्वित किया जायेगा. मोहनियाँ, अधौरा, चैनपुर, रामपुर, चांद, कुदरा, भगवानपुर एवं नोऔंव में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. मोहनिया में नरौरा से सेमटिया गाँव तक रोड का निर्माण होगा. रामपुर प्रखंड के बगहींहेड से रामपुर पाली होते हुए नहर की सफाई होगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को प्रगति यात्रा के क्रम में कैमूर जिला के नवनिर्मित बाजार समिति, मोडनिया परिसर से 345.50 करोड़ रुपये की कुल 169 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसमें 233.29 करोड़ रुपये की 79 योजनाओं का शिलान्यास और 112.20 करोड़ रुपये की 90 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. मोहनिया प्रखंड के ग्राम पंचायत भरखर में पंचायत सरकार भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया. जीविका दीदियों एंव विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने कृषि उत्पादन बाजार प्रांगण, मोहनियां के जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया. अधौरा प्रखंड में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के निर्माण को लेकर चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं भवन निर्माण निगम द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत अधौरा प्रखंड में निर्मित कराए गए फुटबॉल स्टेडियम का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन कर निरीक्षण किया. प्रस्तावित सोन-कोहिरा नदी लिंक योजना का करकटगढ़ ईको पर्यटन क्षेत्र से स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed