Patna: जमुई जिले के चकाई में डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को घोषणा की. प्रगति यात्रा के चौथे चरण में जमुई जिले के आदर्श महिला थाना परिसर में 89088.02776 लाख रुपये की 74 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।). इसमें 7640.52698 लाख रुपये की 58 योजनाओं का उद्घाटन और 81447.50076 लाख रुपये की 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इसके अलावे अपर किउल जलाशय योजना का विस्तारीकरण एवं इससे निकलने वाली नहरों का पक्कीकरण किया जायेगा. गरही डैम का Eco-Tourism के दृष्टिकोण से विकास किया जायेगा. गरही से लछुआर जाने वाली सड़क पर किउल नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. गिद्धौर स्टेडियम का पुनर्निमाण किया जायेगा. जमुई प्रखंड मुख्यालय से सटे पतनेश्वर धाम को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित एवं सौन्दर्याकरण किया जायेगा. हरनारायणपुर चौरा पथ से सिकेरिया गाँव तक सड़क एवं पुल बनाया जायेगा. बरहट प्रखंड के डाढ़ा पंचायत में नकटी नदी पर दुर्गा मंदिर से पमैया तक पुल का निर्माण किया जायेगा. बरनार जलाशय योजना की पुनः समीक्षा कर नये सिरे योजना के क्रियान्वयन की कार्रवाई की जायेगी. यह योजना लगभग 50 साल से लम्बित है. जमुई जिले के चकाई में महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) की स्थापना की जायेगी. चकाई, जमुई सदर एवं सोनो प्रखंड में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा इस्लामनगर अलीगंज, बरहट एवं गिद्धौर 3 प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण कराया जायेगा. जमुई शहर के पास एक स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जायेगा जिसमें सूटिंग रेज भी शामिल होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed