Ranchi: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुक्रवार को रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है. रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री कांके प्रखंड के ऊपर कोनकी पंचायत में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पंचायत में आयोजित शिविर में शामिल हुए. इस दौरान कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, बीडीओ विजय कुमार, सीओ अमित भगत, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी, उप प्रमुख अंजय बैठा, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया ऊपर कोनकी लाला महली एवं सम्बंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में विधायक सुरेश कुमार बैठा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्हें राज्य सरकार की इस सार्थक पहल के बारे में बताते हुए लोगों को इसका लाभ लेने को कहा. उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा की राज्य सरकार का यह कार्यक्रम लोगों की समस्या का समाधान करेगा. सरकार के तंत्र पंचायत स्तर पर आपके द्वार तक जाएंगे ताकि आपकी समस्या को सुनते हुए उसकी निष्पादन करने का प्रयास सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से रहेगा.

डीसी ने कहा इस कार्यक्रम में बहुत संख्या में लोग आए हैं. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की सरकार के तंत्र पंचायत स्तर पर आपके द्वार तक जाएंगे ताकि आपकी समस्या को सुनते हुए उसकी निष्पादन करने का प्रयास सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से रहेगा यह सब सभी के सहभागिता से ही संभव है. रांची जिला के अलग-अलग पंचायतों में इस कार्यक्रम का व्यापक तरीके से आयोजन किया जा रहा है. सरकार इस सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जाति आय आवासीय और भी प्रमाण पत्र मिलेगा आवेदक द्वारा पहले आवेदन समर्पित किया गया हो. उन आवेदकों को प्रमाण पत्र इस कैंप के माध्यम से किया जाएगा.  साथ में लोगों की समस्या कभी समाधान स्कैन के माध्यम से किया जाएगा इस कार्यक्रम के माध्यम से परिसंपत्तियों का वितरण का कार्य अगर लगातार किया जाएगा. कैंप में आए सभी लोगों से डीसी ने अनुरोध करते हुए कहा कि बीडीओ सीओ आपके कार्यों को करने के लिए हमेशा तत्पर है, विशेष कर विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए इसके लिए उन्हें भी बहुत-बहुत धन्यवाद.

डीसी ने ग्रामीणों को योजनाओं की दी गयी जानकारी

डीसी द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. विशेषकर अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, ग्राम गाड़ी योजना के बारे में बताया. उन्होंने उपस्थित लोगों को योजना के लाभ की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी.

ऑन द स्पॉट उपायुक्त एवं माननीय विधायक द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण

डीसी एवं विधायक, जिला परिषद, उप प्रमुख, मुखिया ऊपर कोनकी,  ने शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. जिसमें सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वालें पेंशन लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र, लाभुकों को स्वीकृति पत्र, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना से लाभुकों को धोती साड़ी वितरण किया गया. लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया एवं जमीन की दाखिल खारिज शुद्धि पत्र का वितरण किया गया. डीसी ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है ताकि आम लोगों से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं को जाना जा सके और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रशासन उनके दरवाजे तक पहुंचे सके.

झारखण्ड सरकार के सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिलें इसपर दे विशेष ध्यान

डीसी मंजूनाथ ने शिविर में मौजूद सभी लाभुकों से मिल कर उनसे योजना का लाभ और योजनाओं के बारें में जानकारी दी एवं सम्बंधित सभी अधिकारी को विशेष रूप से कहा की झारखण्ड सरकार के सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिलें इसपर विशेष ध्यान दे. ताकि लाभुक सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए अपना विकास कर सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed