Ranchi: राजधानी रांची आगामी दिनों में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का केंद्र बनने जा रही है. 4th SAAF Senior Athletics Championships, 2025 का आयोजन दिनांक 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में प्रस्तावित है. इस प्रतियोगिता में दक्षिण एशियाई देशों भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान के शीर्ष एथलीट हिस्सा लेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं खेल विभाग की ओर से तैयारियाँ जारी है. मंगलवार को रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्टेडियम परिसर पहुंचकर तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया. साथ में निदेशक, खेलकूद एवं युवाकार्य शेखर जमुआर, एसएसपी राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वर नाथ समेत कई अधिकारी मौजूद थे. डीसी ने सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग, खिलाड़ियों के आवास एवं परिवहन, चिकित्सा सुविधा, आपातकालीन सेवाओं, साफ-सफाई, जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति आदि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा प्रशासन का प्रयास, आयोजन अनुशासन, सौहार्द और उत्कृष्ट प्रबंधन का उदाहरण बने.
